अब शहर में खुलेंगे सब बाजार, बंद होगा लेफ्ट-राइट सिस्टम, बीजेपी प्रतिनिधियों और जिला प्रशासन में बनी सहमति

अब शहर में खुलेंगे सब बाजार, बंद होगा लेफ्ट-राइट सिस्टम, बीजेपी प्रतिनिधियों और जिला प्रशासन में बनी सहमति

  •  
  • Publish Date - August 3, 2020 / 08:36 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:01 PM IST

इंदौर। सांसद शंकर लालवानी और कृष्ण मुरारी मोघे का बड़ा बयान सामने आया है, उन्होने कहा है कि इंदौर में अब सब बाजार खुले रहेंगे। उन्होने कहा कि दुकान खोलने के लिए लेफ्ट-राइट सिस्टम लागू नहीं होगा। भाजपा प्रतिनिधियों के साथ जिला प्रशासन अधिकारियों की बैठक में इस बात को लेकर सहमति बन गई है। हालांकि अब तक जिला प्रशासन ने कोई आदेश जारी नही किया है।

ये भी पढ़ें:प्रदेश के पूर्व मंत्री को भी मिला राम मंदिर भूमि पूजन के लिए न्योता, माटी- कलश के साथ ले जा रहे प…

इसके पहले आज इंदौर में जिला प्रशासन के अधिकारियों से मुलाकात करने बीजेपी प्रतिनिधिमंडल पहुंचा था, जिसमें इस बात को लेकर कयास लगाए जा रहे थे कि शहर में अनलॉक और लॉकडाउन को लेकर फैसला हो सकता है। बीजेपी प्रतिनिधि मंडल में विधायक आकाश विजयवर्गीय, रमेश मेंदोला, सांसद शंकर लालवानी शामिल थे। प्रतिनिधिमंडल ने इस दौरान जिला कलेक्टर सहित कई अधिकारियों से चर्चा की है।

ये भी पढ़ें: बहनों ने राखी के साथ भाइयों को बांधा मास्क, परंपरागत रुमाल की जगह द…