अब अपराधियों को सबक सिखाएगी महिला फौज

अब अपराधियों को सबक सिखाएगी महिला फौज

अब अपराधियों को सबक सिखाएगी महिला फौज
Modified Date: November 29, 2022 / 08:28 pm IST
Published Date: July 31, 2017 2:11 pm IST

 

राजनांदगांव में अपराधियों को सबक सिखाने के लिए अब पुलिस के साथ-साथ शहर की महिला फौज भी लाठी के साथ निकलेगी… जिले के खैरागढ़ क्षेत्र के 60 गांवों की सैकड़ों महिलाओं को पुलिस प्रशासन और मां बम्लेश्वरी जनहित महिला समूह के सहयोग से महिला फौज के रुप में तैयार किया जा रहा है….जिसके लिए उन्हें बकायदा ट्रेनिंग दी जा रही है….ये महिलाएं शहर में आए दिन हो रही छेड़छाड़, ठगी और अन्य अपराधों से निपटने के लिए लोगों को जागरुक तो करेंगी ही साथ ही पुलिस के साथ मिलकर काम कर अपराधियों  पर नकेल भी कसेंगी।

 

 ⁠


लेखक के बारे में