नाबालिग से सामूहिक बलात्कार के मामले में एक गिरफ्तार

नाबालिग से सामूहिक बलात्कार के मामले में एक गिरफ्तार

नाबालिग से सामूहिक बलात्कार के मामले में एक गिरफ्तार
Modified Date: November 29, 2022 / 08:49 pm IST
Published Date: November 28, 2020 5:31 am IST

बांदा (उप्र), 28 नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के गिरवां थाना क्षेत्र में एक माह पूर्व एक नाबालिग लड़की के साथ कथित रूप से सामूहिक बलात्कार के मामले में पुलिस ने शुक्रवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

गिरवां थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) बलजीत सिंह ने शनिवार को बताया कि थाना क्षेत्र की एक लड़की ने पड़ोस में रहने वाले तीन सगे भाइयों के खिलाफ घर में घुस कर सामूहिक बलात्कार करने का मामला दर्ज करवाया था।

उन्होंने बताया कि इस मामले में शुक्रवार को एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

 ⁠

उन्होंने बताया कि दो अन्य की तलाश की जा रही है। एसएचओ ने बताया कि चिकित्सकीय परीक्षण में लड़की के साथ बलात्कार की पुष्टि नहीं हुई है।

भाषा सं आनन्‍द शोभना

शोभना


लेखक के बारे में