महाराष्ट्र में मादक पदार्थ के साथ एक गिरफ्तार, दो हिरासत में

महाराष्ट्र में मादक पदार्थ के साथ एक गिरफ्तार, दो हिरासत में

  •  
  • Publish Date - June 20, 2021 / 02:30 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:58 PM IST

ठाणे, 20 जून (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे में एक व्यक्ति को कथित तौर पर मादक पदार्थ एलएसडी के सैकड़ों ब्लॉट (एक तरह के कागज में मादक पदार्थ को छुपाना) के साथ गिरफ्तार किया गया और उसके साथ दो अन्य लोगों को भी हिरासत में लिया गया है। ठाणे पुलिस के मादक पदार्थ रोधी प्रकोष्ठ ने यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि संदेह है कि इसकी तस्करी नीदरलैंड से हुई है और अवैध बाजार में इसकी कीमत एक करोड़ रुपये तक हो सकती है।

उन्होंने बताया कि गोपनीय सूचना के आधार पर एक व्यक्ति को मंगलवार को 1,466 एलएसडी ब्लॉट के साथ गिरफ्तार किया गया और उससे पूछताछ के आधार पर इस तरह के और भी ब्लॉट दो अन्य लोगों के पास से बरामद किये गये।

अधिकारी ने बताया कि एलएसडी ब्लॉट की तस्करी नीदरलैंड से की गई है और अवैध बाजार में इसकी कीमत एक करोड़ तक हो सकती है। आगे की जांच जारी है। कल्याण के बाजारपेठ थाने में मामला दर्ज किया गया है।

भाषा स्नेहा नीरज

नीरज