सर्चिंग के दौरान पुलिस-नक्सली मुठभेड़, चार जवान शहीद, दो घायल

सर्चिंग के दौरान पुलिस-नक्सली मुठभेड़, चार जवान शहीद, दो घायल

  •  
  • Publish Date - April 4, 2019 / 08:33 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:35 PM IST

पखांजूर। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले नक्सलियों ने फिर अपना उत्पात मचाना शुरू कर दिया है। आज सुबह सर्चिंग के लिए निकले बीएसएफ जवानों पर नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी जिसके बाद जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए नक्सलियों पर हमला किया।

इस दौरान नक्सली मुठभेड़ में बीएसएफ के चार जवान शहीद हो गया है वहीं दो जवान गंभीर रूप से घायल हैं।पूरी मुठभेड़ परतापपुर थाना के ग्राम मोहल्ला की बताई जा रही है। फिलहाल बैकअप टीम भेज दी गई है।वहीं घायल जवानों का पखांजुर के सिविल अस्पताल में भर्ती किया गया है।मिली सुचना के अनुसार पखांजुर में हुए नक्सली हमले में शहीद जवानों के शव हेलीकॉप्टर से रायपुर रवाना कर दिए गए है। जवानों के शव के साथ हेलीपेड में बीएसएफ के अधिकारी भी मौजूद हैं।

नक्सली मुठभेड़ में शहीद व घायल जवानों के नाम इस प्रकार है।

सहायक उप निरीक्षक बीएसएफ बोरो शहीद
# एस. रामकृष्णन (आरक्षक)शहीद
#सोमेश्वर (आरक्षक)शहीद
#इशरार खान (आरक्षक)शहीद
#सहायक कमांडेंट गोपूराम (घायल) व निरीक्षक गोपाल राम घायल