पवार ने राकांपा नेताओं से मुलाकात की, कहा कि सरकार की योजनाएं नहीं रूकनी चाहिए

पवार ने राकांपा नेताओं से मुलाकात की, कहा कि सरकार की योजनाएं नहीं रूकनी चाहिए

  •  
  • Publish Date - March 15, 2021 / 04:23 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:10 PM IST

मुंबई, 15 मार्च (भाषा) राकांपा प्रमुख शरद पवार ने सोमवार को कहा कि बढ़ते कोरोना वायरस को देखते हुए महाराष्ट्र को सतर्क रहना होगा, लेकिन कल्याणकारी योजनाओं को लागू किए जाने से नहीं रोका जाना चाहिए।

पवार ने यहां पार्टी के अपने मंत्रियों से मुलाकात की। उनकी पार्टी राज्य में शिवसेना नीत एमवीए सरकार में शामिल है।

उन्होंने कहा, ‘‘बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य को सतर्क रहना होना लेकिन सरकार की कल्याणकारी योजनाएं जारी रहनी चाहिए।’’

उन्होंने उपमुख्यमंत्री और अपने भतीजे अजित पवार द्वारा पिछले हफ्ते पेश बजट पर संतोष जाहिर किया।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख ने कहा कि सरकार को वित्त प्रबंधन में काफी संभलकर चलना पड़ा तभी संतुलन बना रहा।

पार्टी सूत्रों ने बताया कि बैठक के बाद पवार ने राकांपा के राज्य प्रमुख जयंत पाटिल और अजित पवार के साथ विचार-विमर्श किया।

इससे पहले पवार ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की।

भाषा नीरज नीरज उमा

उमा