गांव में नहीं हो रहा पानी सप्लाई, दूषित पानी पीने को मजबूर लोग

गांव में नहीं हो रहा पानी सप्लाई, दूषित पानी पीने को मजबूर लोग

  •  
  • Publish Date - October 13, 2017 / 07:02 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:49 PM IST

विकास ने 20 साल से इस गांव का रुख नहीं किया

छत्तीसगढ़: सूरजपुर स्थित भुवनेश्वरपुर गांव के लोगों को नवंबर माह में ही पानी के लिए जद्दोजहद करना पड़ रहा है. गांव में करीब 1300 लोग रहते हैं, लोगों की माने तो गांव में पीने के पानी की सप्लाई नहीं हो रही है. मजबूरन लोगों को गांव से दूर जाकर दूसरे स्त्रोंतों से पानी लाना पड़ता है. 

सरकार ने विफल किया किसानों का धरना, कई नेता गिरफ्तार

हमारे वेबसाइट में लगे चित्र में आप देख सकते हैं कि लोग खेतों के पास से पीने का पानी लेकर जा रहे हैं. प्रशासनिक लापरवाही का ख़ामियाजा इन भोले-भाले ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है. लेकिन सवाल यही कि कब तक भोले-भाले ग्रामीण प्रशासनिक लापरवाही का शिकार होते रहेंगे..? प्रशासन और सिस्टम कब इनकी सुध लेगा ? जब पूरा गांव बीमारी की चपेट में आ जाएगा..?

 

वेब डेस्क, IBC24