तीर्थयात्रियों का वाहन पेड़ से टकराया, चार लोगों की मौत, छह अन्य गंभीर रूप से घायल

तीर्थयात्रियों का वाहन पेड़ से टकराया, चार लोगों की मौत, छह अन्य गंभीर रूप से घायल

तीर्थयात्रियों का वाहन पेड़ से टकराया,  चार लोगों की मौत, छह अन्य गंभीर रूप से घायल
Modified Date: November 29, 2022 / 08:38 pm IST
Published Date: September 23, 2020 5:35 am IST

बहराइच (उप्र), 23 सितंबर (भाषा) तीर्थयात्रियों से भरा वाहन बुधवार सुबह अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया, जिससे तीन महिलाओं समेत चार लोगों की मौत हो गई व चालक समेत छह अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी लोग हरिद्वार से सिद्धार्थनगर जा रहे थे।

पुलिस अधीक्षक विपिन मिश्र ने बताया कि सिद्धार्थनगर के तेतरा बाजार निवासी 10 लोग वाहन में सवार थे और तड़के करीब चार बजे बहराइच के हरदी थाना क्षेत्र में स्थित रमपुरवा चौकी के पास चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा जिससे वह एक पेड़ से जा टकराया।

उन्होंने बताया दुर्घटना में वाहन में सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें जिला अस्पताल लाया गया जहां इलाज के दौरान नीता देवी (42), निशा (सात), मिश्रावती (44) और रीता देवी (40) की मृत्यु हो गयी।

 ⁠

मिश्र ने बताया कि इस घटना में घायल अंकित (17) तथा सच्चिदानंद पाठक (24) की हालत ज्यादा बिगड़ने के कारण लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है। चार अन्य घायलों का इलाज बहराइच जिला अस्पताल में जारी है।

उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि वाहन चालक को नींद आ जाने की वजह से यह घटना हुई है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

भाषा सं सलीम पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में