रायपुर-जगदलपुर विमान सेवा 15 से, मोदी 14 को करेंगे शुरूआत, जुड़ेंगे कई शहर

रायपुर-जगदलपुर विमान सेवा 15 से, मोदी 14 को करेंगे शुरूआत, जुड़ेंगे कई शहर

रायपुर-जगदलपुर विमान सेवा 15 से, मोदी 14 को करेंगे शुरूआत, जुड़ेंगे कई शहर
Modified Date: November 29, 2022 / 08:44 pm IST
Published Date: June 12, 2018 6:46 am IST

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम (आरसीएस) के तहत घरेलू विमान सेवा की शुरूआत करेंगे। पीएम 14 जून को इसका औपचारिक उद्घाटन करेंगे हालांकि फ्लाइट 15 जून से ऑपरेट की जाएगी। डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन ने शेड्यूल भी जारी कर दिया है। रायपुर से जगदलपुर विशाखापट्टनम रांची और भुवनेश्वर की कनेक्टिविटी शुरू होगी। उधर, एयरपोर्ट अथॉरिटी ने रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट के नए टर्मिनल पर एयर उड़ीसा को काउंटर के लिए जगह उपलब्ध करा दी है। यहां से टिकट बुक कराए जा सकते हैं। 

ये भी पढ़ें- पुलवामा में आतंकियों ने फेंके ग्रेनेड, 2 जवान शहीद 10 घायल

कनेक्ट इंडिया प्रोग्राम के तहत अब प्रदेश से झारखंड, आंध्र और ओडिशा के लिए भी उड़ानें शुरू की जा रही हैं। इसके तहत राजधानी से अब जगदलपुर व झारसुगुड़ा के रास्ते कई अन्य राज्यों के शहर भी हवाई यात्रा के तहत जुडऩे जा रहे हैं।

 ⁠

इसके लिए एयरपोर्ट ऑथारिटी ने 15 जून से विमान सेवाएं शुरू करने की घोषणा की है। इसके तहत अब रायपुर से अब झारसुगुड़ा, रांची, भुवनेश्वर, विशाखपट्टनम व जगदलपुर के लिए भी यात्री उड़ान भर पाएंगे। अंतर्राज्यीय विमान सेवाओं के विस्तार से अब रायपुर से जगदलपुर और झारसुगुड़ा सीधे तौर पर जुड़ जाएंगे।

वहीं जगदलपुर के रास्ते यात्री विशाखापट्टनम और रायपुर के लिए भी उड़ान भर पाएंगे। इसके अतिरिक्त इन उड़ानों के शुरू होने से अब पड़ोसी राज्यों के कुछ प्रमुख शहरों से भी जोडऩे का प्रयास किया गया है। ऑथारिटी की ओर से इन उड़ानों का शेड्यूल 2 जुलाई तक के लिए जारी किया गया है। 

ये भी पढ़ें-सिंगापुर में सब कुछ भुलाकर ट्रंप ने किम से मिलाया हाथ

लिंक के जरिए अब यात्री रायपुर से झारसुगुड़ा के रास्ते रांची और भुवनेश्वर के लिए भी उड़ान भर सकेंगे। इसके लिए यात्रियों को पहले रायपुर से झारसुगुड़ा जाएंगे और इसके बाद उन्हें सरलता से रांची और भुवनेश्वर के लिए भी फ्लाइट समय पर मिल जाएगी। इसी तरह से जारी शेड्यूल में यात्री सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए वापसी की भी उचित व्यवस्था बनाई गई है।

 

वेब डेस्क, IBC24


लेखक के बारे में