एक नवम्बर को कुछ वक्त के लिये गोरखपुर हवाई अड्डे पहुंचेंगे प्रधानमंत्री

एक नवम्बर को कुछ वक्त के लिये गोरखपुर हवाई अड्डे पहुंचेंगे प्रधानमंत्री

एक नवम्बर को कुछ वक्त के लिये गोरखपुर हवाई अड्डे पहुंचेंगे प्रधानमंत्री
Modified Date: November 29, 2022 / 08:44 pm IST
Published Date: October 30, 2020 12:50 pm IST

गोरखपुर (उप्र), 30 अक्टूबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगामी एक नवम्बर को अपने बिहार विधानसभा चुनाव अभियान से लौटते समय कुछ वक्त के लिये हेलीकॉप्टर से गोरखपुर हवाई अड्डे पर उतरेंगे और वहां से दिल्ली रवाना हो जाएंगे।

भाजपा के मीडिया प्रभारी बृजेश त्रिपाठी ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी एक नवम्बर को बिहार में चुनावी सभाओं को सम्बोधित करने के बाद शाम को हेलीकॉप्टर से गोरखपुर हवाई अड्डे पर उतरेंगे और वहीं से विमान के जरिये दिल्ली रवाना हो जाएंगे।

उन्होंने बताया कि हालांकि मोदी बहुत थोड़े वक्त के लिये ही गोरखपुर में होंगे। लेकिन फिर भी उनके स्वागत की तैयारियां की जा रही हैं।

 ⁠

इस बीच, प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री के आगमन के मद्देनजर प्रशासन, पुलिस तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार की शाम और शुक्रवार की सुबह बैठकें की। हालांकि प्रशासन के पास अभी तक मोदी का कोई आधिकारिक कार्यक्रम नहीं आया है।

गोरखपुर हवाई अड्डे के निदेशक ए.के. द्विवेदी ने बताया, ”प्रधानमंत्री के आगमन के वक्त हवाई अड्डे का संचालन सामान्य रहेगा, लिहाजा उनका हेलीकॉप्टर सिविल टर्मिनल के बजाय वायुसेना बेस पर उतरेगा। इस बारे में मुझे इससे ज्यादा जानकारी नहीं है।”

भाषा सं सलीम देवेंद्र

देवेंद्र


लेखक के बारे में