police-investigation-is-very-poor-in-axis-bank-scam

एक्सिस बैंक घोटाले मामले में पुलिस बरत रही कोताही, मुख्य आरोपी अब भी फरार, जांच भी हुई ढीली

मामले में अब तक बैंक मैनेजर समेत 8 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है पर अब ये देखा जा रहा है कि पुलिस ने जांच भी ढीली कर दी है। मामला मुजगहन थाना इलाके का है।

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:43 PM IST, Published Date : August 10, 2022/11:18 am IST

रायपुर। राजधानी में हुए एक्सिस बैंक में 16.40 करोड़ से अधिक के घोटाले के मामले में कार्रवाई के बाद भी अब तक कुछ पता नहीं चल पाया है। घोटाले का मास्टरमाइंड अब तक है फरार है वहीं, आरोपी की तलाश में पुलिस अन्य राज्यों से भी लौट चुकी है पर अब तक उसके हाथ कुछ भी नहीं लग पाया है। बता दें कि घोटाले में शामिल महिला आरोपी दीपा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दीपा के खिलाफ आरोप है कि उसके खाते में ढाई करोड़ की राशि जमा की गई थी। मामले में अब तक बैंक मैनेजर समेत 8 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है पर अब ये देखा जा रहा है कि पुलिस ने जांच भी ढीली कर दी है। मामला मुजगहन थाना इलाके का है।                       >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

और भी है बड़ी खबरें…