अपने जिगर के टुकड़े को देख परिजनों में आई जान, पुलिस करेगी अपहरण कांड और आरोपियों का खुलासा

अपने जिगर के टुकड़े को देख परिजनों में आई जान, पुलिस करेगी अपहरण कांड और आरोपियों का खुलासा

  •  
  • Publish Date - August 21, 2019 / 02:59 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:22 PM IST

दुर्ग। बोरसी इलाके से मंगलवार को अगवा हुए चार साल के मौलिक साहू को पुलिस ने खोज निकाला । मंगलवार देर रात पुलिस ने बच्चे को परिवार के सुपुर्द किया। बच्चे को सौंपने आईजी हिमांशु गुप्ता, एसपी प्रखर पांडेय अपनी पूरी टीम के साथ बच्चे के गांव जाकर परिजनों को सौंपा है। अपने जिगर के टुकड़े को पाकर परिजनों में खुशी का माहौल। पुलिस आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोपियों के बारे में खुलासा करेगी।

पढ़ें- छत्तीसगढ़ शासन में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, 29 अधिकारियों-कर्मचारियों…

अपहरणकर्ताओं ने बच्चे को सोमनी थाना के सामने छोड़कर फरार हो गए थे। आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। पुलिस और मीडिया में लगातार चौतरफा दबाव के चलते आरोपी मासूम को छोड़कर भाग निकले। 

पढ़ें-खेल विभाग के दो अधिकारियों का तबादला, जानिए किसे कहां मिला नया पदभार

बता दें मंगलवार को स्कूल जाते वक्त स्कूल के वाहन को रोककर तीन बाइक सवार आरोपियों ने चार साल के मासूम का अपहरण कर लिया था। गृह मंत्री के घर से करीब एक किलोमीटर दूर हुए इस अपहरण की घटना ने शहर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई सवाल खड़ा कर दिया था।

पढ़ें- नर्स ने डॉक्टर पर लगाया रेप का आरोप, कहा- प्यार के झांसे में लेकर ब…

पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए बच्चे को खोज निकाला है। आज अपहरण के कारणों और आरोपियों के बारे में पुलिस खुलासा करेगी।

देखें वीडियो-