पुलिसकर्मी 14 दिन नही जा पाएंगे घर, भीड़ वाली जगह नही लगेगी अधिक उम्रवालों की ड्यूटी, आदेश जारी
पुलिसकर्मी 14 दिन नही जा पाएंगे घर, भीड़ वाली जगह नही लगेगी अधिक उम्रवालों की ड्यूटी, आदेश जारी
भोपाल। मध्यप्रदेश के डीजीपी विवेक जौहरी ने पुलिसकर्मियों के लिए निर्देश जारी किए हैं, जिसमें डीजीपी ने 58 साल से ऊपर के पुलिसकर्मियों की ड्यूटी भीड़भाड़ वाली जगह से दूर लगाने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही यह भी निर्देश दिए गए है कि ऐसे पुलिसकर्मी जो संक्रमण वाले क्षेत्र में ड्यूटी कर रहे हैं ऐसे पुलिसकर्मियों को 14 दिन तक घर नहीं जाने दिया जाए।
ये भी पढ़ें: एक बार फिर दिखी सीएम की संवेदनशीलता, अब शाम साढ़े पांच बजे फेसबुक लाइव के जरिए होंगे जनता से रुबरु
डीजीपी ने कहा है कि ऐसे पुलिसकर्मी नजदीक के स्कूल या कम्युनिटी हॉल में ड्रेस बदलेंगे, साथ ही ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को गर्म पानी भी उपलब्ध कराने के आदेश जारी किए गए हैं।
ये भी पढ़ें: कोरोना वायरस के खिलाफ लॉकडाउन, सीएम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कर…
इस आदेश से साफ है कि पुलिस विभाग ने पुलिसकर्मियों की सुरक्षा और उनके परिवार की सुरक्षा को लेकर भी चिंतित है, भीड़ वाली जगहों पर तैनात पुलिसकर्मियों पर संक्रमण का खतरा रहता है ऐसे में हर प्रकार की सावधानी बरतने के लिए निर्देश दिए गए हैं।
ये भी पढ़ें: कोविड 19: 10वीं के छात्रों को जनरल प्रमोशन दिए जाने पर MP सरकार कर …

Facebook



