प्रतापगढ़ में निवर्तमान प्रधान सहित दो के विरुद्ध प्रत्याशी को धमकी देने का मामला दर्ज
प्रतापगढ़ में निवर्तमान प्रधान सहित दो के विरुद्ध प्रत्याशी को धमकी देने का मामला दर्ज
प्रतापगढ़ (उप्र), 11 अप्रैल (भाषा) प्रतापगढ़ जिले की थाना जेठवारा पुलिस ने महिला प्रत्याशी को चुनाव लड़ने से मना करने व धमकी देने के मामले में निवर्तमान प्रधान सहित दो के खिलाफ नामजद और चार-पांच अज्ञात लोगों के विरुद्ध शनिवार को मामला दर्ज किया है।
प्रतापगढ़ के पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने रविवार को बताया कि थाना जेठवारा क्षेत्र के मनेहूं गांव की प्रधान पद की प्रत्याशी बड़की गुप्ता ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि गांव के निवर्तमान प्रधान गुलहसन खां व अशफाक और चार-पांच अज्ञात लोगों ने उसे चुनाव लड़ने से मना किया और धमकी भी दी है, जिससे उसकी जान व माल को खतरा है।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
भाषा सं आनन्द शोभना
शोभना

Facebook



