महाराष्ट्र में सभी समुदायों के प्रार्थना स्थलों को खोला जाये: मनसे

महाराष्ट्र में सभी समुदायों के प्रार्थना स्थलों को खोला जाये: मनसे

महाराष्ट्र में सभी समुदायों के प्रार्थना स्थलों को खोला जाये: मनसे
Modified Date: November 29, 2022 / 07:53 pm IST
Published Date: October 11, 2020 2:08 pm IST

मुंबई, 11 अक्टूबर (भाषा) महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) की अल्पसंख्यक शाखा के एक पदाधिकारी ने रविवार को कहा कि कोरोना वायरस से निपटने के वास्ते लगाये गये लॉकडाउन के बीच सरकार को सभी समुदायों के प्रार्थना स्थलों, खासतौर पर मस्जिदों को खोलने की अनुमति देनी चाहिए ताकि शुक्रवार की नमाज अदा की जा सके।

मनसे के सचिव अल्ताफ खान ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार अपनी ‘‘अनलॉक’’ प्रक्रिया के तहत बार, रेस्तरां और अन्य ऐसे प्रतिष्ठान खोल रही है क्योंकि उनसे राज्य के खजाने में धन आता है लेकिन वह धार्मिक स्थलों की अनदेखी कर रही है।

खान ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार को पता होना चाहिए कि श्रद्धा भी लोगों के लिए उतनी ही महत्वपूर्ण है।

 ⁠

भाषा देवेंद्र वैभव

वैभव


लेखक के बारे में