दो लोगों में पाई गई कोरोना वायरस के नए स्वरूप की मौजूदगी

दो लोगों में पाई गई कोरोना वायरस के नए स्वरूप की मौजूदगी

दो लोगों में पाई गई कोरोना वायरस के नए स्वरूप की मौजूदगी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:54 pm IST
Published Date: December 30, 2020 1:46 pm IST

लखनऊ, 30 दिसंबर (भाषा) ब्रिटेन से उत्तर प्रदेश में आए दो लोगों में कोरोना वायरस के नए स्वरूप की मौजूदगी पाई गई है।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बुधवार को संवाददाताओं को बताया कि कोरोना वायरस के नए स्वरूप से संक्रमित दो मरीज़ मेरठ और गौतमबुद्ध नगर में पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि अब उनके संपर्क में आए लोगों की तलाश कर उनके नमूने जुटाए जा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि नौ दिसंबर के बाद ब्रिटेन से लौटे सभी लोगों की जांच की जा रही हैं और अब तक करीब ढाई हजार नमूने जांच के लिए प्रयोगशालाओं में भेजे जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि अब तक ब्रिटेन से लौटे 10 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है और वायरस की एक किस्म का पता लगाने के लिए उनकी ‘जीन सीक्वेंसिंग’ की जा रही है।

 ⁠

प्रसाद ने बताया कि अगले महीने प्रयागराज में आयोजित होने वाले माघ मेले में तथा वृंदावन में संत समागम में हिस्सा लेने वाले लोगों को आरटी-पीसीआर नेगेटिव प्रमाणपत्र अपने साथ लाना होगा। उन्होंने बताया कि इन दोनों आयोजनों के दौरान कोविड-19 प्रोटोकोल के सख्त अनुपालन के सिलसिले में शासनादेश जारी कर दिया गया है।

भाषा सलीम देवेंद्र

देवेंद्र


लेखक के बारे में