राहुल के छत्तीसगढ़ दौरे के लिए कार्यक्रम स्थल तय, रोड शो में रूट का रोड़ा बरकरार

राहुल के छत्तीसगढ़ दौरे के लिए कार्यक्रम स्थल तय, रोड शो में रूट का रोड़ा बरकरार

राहुल के छत्तीसगढ़ दौरे के लिए कार्यक्रम स्थल तय, रोड शो में रूट का रोड़ा बरकरार
Modified Date: November 29, 2022 / 08:27 pm IST
Published Date: May 12, 2018 4:39 am IST

रायुपर। कांग्रेस ने राहुल गांधी के छत्तीसगढ़ दौरे के लिए कार्यक्रम स्थलों का चयन कर लिया है। रायपुर में राहुल का कार्यक्रम इनडोर स्टेडियम में होगा। दुर्ग में मानस भवन के नजदीक स्टेडियम का चयन किया गया है। वहीं बिलासपुर में खमतराई ​स्टेडियम के लिए कांग्रेस ने आवेदन लगाया है।

ये भी पढ़ें- कांग्रेस का विकास खोजो रथ तैयार, इसमें निकलेंगे कांग्रेसी

 ⁠

ये भी पढ़ें- जानिए क्या है रमन की विकास यात्रा का रूट चार्ट, दंतेवाड़ा से होगा आगाज

राहुल गांधी की पेंड्रा में सभा.. कोटमी के मैदान में होगी। हालांकि राहुल गांधी के दुर्ग से रायपुर एयरपोर्ट तक रोड शो के लिए तय रूट को अबतक प्रशासन ने अनुमति नहीं दी है। कांग्रेस ने दुर्ग से टाटीबंध, एम्स, राजकुमार कॉलेज और जयस्तंभ चौक होते हुए एयरपोर्ट तक का रूट तय किया है।

ये भी पढ़ें- संविलियन को लेकर शिक्षाकर्मियों का ‘संग्राम’, देखिए बड़ी बहस

प्रशासन रायपुर में टाटीबंध से दूसरे रूट से रोड शो निकालने की बात कह रहा है, लेकिन कांग्रेस तय रूट से ही रोड शो निकालने पर अड़ी है। कांग्रेस ने प्रशासन पर कांग्रेस के कार्यक्रमों में बाधा डालने का आरोप भी लगाया है। 

 

वेब डेस्क, IBC24

 


लेखक के बारे में