राहुल का मोदी सरकार पर तंज,कहा- एक घंटे के भाषण में राफेल पर एक मिनट भी चर्चा नहीं.. देखें वीडियो

राहुल का मोदी सरकार पर तंज,कहा- एक घंटे के भाषण में राफेल पर एक मिनट भी चर्चा नहीं.. देखें वीडियो

  •  
  • Publish Date - February 8, 2019 / 11:27 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:06 PM IST

भोपाल। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने जंबूरी मैदान में विशाल किसान आभार सम्मेलन को संबोधित जनता का आभार किया। मंच से राहुल गांधी ने कहा कि ”जनता ही मालिक है, हमारा काम जनता का ऑर्डर सुनना है” मध्यप्रदेश सरकार को राहुल ने किसानों गरीबों युवाओं और महिलाओं की सरकार बताया। राहुल ने केंद्र की मोदी सरकार पर अपने बयानों तीखे तीर भी चलाए। आइए आपको बताते हैं राहुल ने मंच से क्या बयान दिया।

देखें वीडियो-

<iframe src=”https://www.facebook.com/plugins/video.php?href=https%3A%2F%2Fwww.facebook.com%2FIBC24%2Fvideos%2F2238488456478494%2F&show_text=0&width=560″ width=”560″ height=”314″ style=”border:none;overflow:hidden” scrolling=”no” frameborder=”0″ allowTransparency=”true” allowFullScreen=”true”></iframe>

जनता ही मालिक है, हमारा काम जनता का ऑर्डर सुनना है
ये किसानों, गरीबों, युवाओं और महिलाओं की सरकार
हमने किसानों, गरीबों और आम जनता की आवाज सुनी
हमारा काम जनता की शक्ति को एकजुट करना है
‘पीएम मोदी को डराकर कोई भी काम हो सकता है’
मोदी ने बिना बताए फ्रांस से राफेल का सौदा किया
‘संसद में चौकीदार राफेल मामले में एक शब्द नहीं बोले’
एक घंटे के भाषण में राफेल पर एक मिनट पर चर्चा नहीं
वायुसेना के अफसरों से बिना बात किए सौदा किया
जनता की शक्ति ने ही कर्जमाफी की
हमने जो वादा किया वो पूरा किया
हम हजारों करोड़ों की बात करते हैं, उधर 17 रूपए
मध्यप्रदेश में 15 साल अधिकारियों के बल पर राज्य चला
जनता के लिए सीएम का दरवाजा खुला रहेगा
आप जहां भी बुलाओ मैं हाजिर होंगा
गरीबों को गारंटी इनकम दी जाएगी
फूड प्रोसेसिंग यूनिट पर हम काम कर रहे हैं