मुंबई में ट्रैक बदलने के दौरान दो लोकल ट्रेनों के बीच हुई टक्कर, रेलवे कर्मचारी घायल

मुंबई में ट्रैक बदलने के दौरान दो लोकल ट्रेनों के बीच हुई टक्कर, रेलवे कर्मचारी घायल

  •  
  • Publish Date - September 25, 2020 / 03:01 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:53 PM IST

मुंबई: मुंबई के महालक्ष्मी में एक कार शेड के भीतर पटरी बदलने के दौरान दो उपनगरीय लोकल ट्रेनों के बीच टक्कर हो जाने से एक रेलवे कर्मचारी घायल हो गया। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

Read More: गांधी शताब्दी वर्ष के समापन पर छत्तीसगढ़ के ग्राम पंचायतों, जनपद पंचायतों और जिला पंचायतों में होंगे कार्यक्रम

अधिकारी ने बताया कि बुधवार की रात कर्मचारी की उंगलियां जख्मी होने के बाद उन्हें इलाज के लिए रेलवे अस्पताल ले जाया गया। डब्ल्यूआर के मुख्य जन संपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर ने बताया कि पश्चिम रेलवे ने पटरी बदलने के दौरान हुई इस घटना की जांच के आदेश दिए हैं। पश्चिमी रेलवे की उपनगरीय स्थानीय लोकल ट्रेनों के तीन कार शेड में से एक महालक्ष्मी में है। रेलवे के सूत्रों के अनुसार, चालक दल के समन्वय की कमी और गलतफहमी की वजह से संभवत: यह दुर्घटना हुई हो ।

Read More: लॉकडाउन के दौरान बाइक में घूम-घूमकर शराब बेच रहा था युवक, पुलिस ने दबोचा