वर्दी में रहते रेलवे के जवान नहीं कर पाएंगे सोशल मीडिया का इस्तेमाल, गाइड लाइन जारी

वर्दी में रहते रेलवे के जवान नहीं कर पाएंगे सोशल मीडिया का इस्तेमाल, गाइड लाइन जारी

  •  
  • Publish Date - September 17, 2019 / 03:54 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:51 PM IST

बिलासपुर। रेलवे पुलिस अपने सुरक्षा जवानों के लिए नया गाइड लाइन जारी की है। नए नियमों के मुताबिक अब रेलवे पुलिसकर्मी वर्दी में रहते हुए सोशल मीडिया का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।

पढ़ें- बालको की मनमानी पर माइनिंग विभाग की कार्रवाई, इस खदान से कोल डिस्पैच को कराया बंद

वर्दी में रहते हुए जवान अपने सोशल मीडिया में व्यक्तिगत अकाउंट का उपयोग नहीं कर सकेंगे। जोनल और मंडल स्तर पर अधिकारियों को इसके लिए निर्देश जारी किए गए हैं।

पढ़ें- निलंबित लेखाधिकारी ने न्यायालय में पेश किए जाने के तरीके पर जताई आप…

अनुशासन, गोपनीयता और दुष्प्रचार से बचने के लिए ये कदम उठाया गया है। निर्देशों का पालन नहीं करने पर नियमानुसार कार्रवाई का प्रावधान भी किया जाएगा, जिसके मुताबिक नियम तोड़ने पर जवानों को दंडित भी किया जाएगा।