रेलवे ने एमएसटी धारक यात्रियों को दी राहत, अब कर सकेंगे 160 किमी तक यात्रा

रेलवे ने एमएसटी धारक यात्रियों को दी राहत, अब कर सकेंगे 160 किमी तक यात्रा

  •  
  • Publish Date - January 10, 2019 / 09:54 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:54 PM IST

बिलासपुर। रेलवे ने अपने मंथली सीज़न टिकटधारी (एमएसटी) यात्रियों को राहत दी है। अब एमएसटी धारक यात्री 10 किमी अतिरिक्त यात्रा कर सकेंगे। रेलवे ने उन्हें 10 किमी की छूट दी है। एमएसटी धारक अब 160 किमी तक यात्रा कर सकेंगे, जबकि पहले 150 किमी तक छूट।

बता दें कि इसके लिए रेलवे बोर्ड ने सर्कुलर जारी कर दिया है। गौरतलब है कि प्रयागराज में 14 जनवरी मकर संक्राति से शुरू हो रहे अर्धकुंभ में जाने के लिए छत्तीसगढ़ को स्पेशल ट्रेन की सौगात मिली है। ट्रेन नंबर 08791/08792 दुर्ग-इलाहाबाद कुंभ साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 12 जनवरी 2019 से 3 मार्च 2019 तक सात फेरों में चलेगी।

यह भी पढ़ें : सीएम भूपेश ने कहा, हम राष्ट्रीयकृत बैंकों के ऋण भी माफ करेंगे, ननकी की शिकायत पर भी होगी कार्रवाई 

प्रयागराज अर्धकुंभ का आगाज 14 जनवरी 2019 से प्रारंभ हो जाएगा और 04 मार्च महा शिवरात्रि तक चलने वाला ये कुंभ मेला पूरे 50 दिनों का होगा। इस मेले के लिए रेलवे 800 स्पेशल ट्रेन चलाने जा रही है। प्रवासी भारतीयों के लिए दिल्ली से 5 स्पेशल ट्रेन भी चलाई जाएंगी। इसके लिए ट्रेन टिकट पर लगने वाला मेला सरचार्ज खत्म कर दिया गया है। नया नियम 11 दिसंबर से लागू हो चुका है।