पुलिस ने चलाया ‘डियर जिंदगी’ अभियान, लोगों को नशामुक्त जीवन जीने की दी सीख

पुलिस ने चलाया ‘डियर जिंदगी’ अभियान, लोगों को नशामुक्त जीवन जीने की दी सीख

  •  
  • Publish Date - September 15, 2018 / 10:40 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:17 PM IST

रायपुर। पुलिस ने राजधानी रायपुर के आमानाका थाना एरिया में कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत डियर जिंदगी नाम से जन जागरूकता अभियान चलायाइस अभियान में बस्ती के लोग, नशा करने वाले  व्यक्ति व महिलाएं और एरिया के प्रमुख  लोगों को  बुलाकर अपराधियों के विरुद्ध किस प्रकार अपनी भूमिका  निभाई जा सकती है, इस पर जानकारी दी गई।

मौजूद लोगों को अपने जीवन से प्यार करने, लोगों का सम्मान करने, अपराध स्वाभिमानी जीवन जीने जैसी जानकारी दी गई। इस दौरान मौजूद लोगों को बताया गया कि पुलिस लोगों की कैसे मदद कर सकती है इन सभी बिंदुओं पर चर्चा हुई  और थाना प्रभारी रोहित मालेकर ने लोगों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि एक स्वाभिमानी जीवन जीवन के लिए पुलिस  पूरी तरह लोगों का सहयोग करने के लिए तैयार है। उन्होंने बताया कि आसपास की हो रही आपराधिक घटनाओं व गतिविधियों को कितनी आसानी से पुलिस का साथ लिया जा सकता है पुलिस ने यहां बच्चों और महिलाओं को छोटे-छोटे गेम खिलवाए

यह भी पढ़ें : फाइटर प्लेन हादसों के पीछे सोशल मीडिया पर पायलटों का ज्यादा समय देना वजह, पूरी नहीं हो पाती नींद

इस कार्यक्रम के अंत में मौजूद सभी लोगों को थाना प्रभारी रोहित मालेकर ने शपथ दिलवाई कि आज से  हम सभी नशा मुक्त, अपराध से दूर एक  सभ्य समाज के निर्माण में अपना योगदान देंगे और पुलिस का  सहयोग  करेंगे

वेब डेस्क, IBC24