Jaggi Hatyakand Chhattisgarh: जग्गी हत्याकांड मामले में ‘ढेबर’ ने किया सरेंडर, उम्र कैद की सजा बरकरार रखते हुए हाईकोर्ट ने जारी किया था गिरफ्तारी वारंट

Jaggi Hatyakand Chhattisgarh: जग्गी हत्याकांड मामले में 'ढेबर' ने किया सरेंडर, उम्र कैद की सजा बरकरार रखते हुए हाईकोर्ट ने जारी किया था गिरफ्तारी वारंट

  •  
  • Publish Date - April 30, 2024 / 02:28 PM IST,
    Updated On - April 30, 2024 / 02:28 PM IST

रायपुर: Jaggi Hatyakand Chhattisgarh छत्तीसगढ़ सबसे पहले बहुचर्चित पॉलिटिकल हत्याकांड मामले में बड़ा अपडेट आया है। जग्गी हत्याकांड मामले में प्रमुख आरोपी याह्या ढेबर ने आज कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। बता दें ​कि कुछ दिन पहले ही जग्गी हत्याकांड मामले में दोषियों की याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने सजा बरकरार रखा था और सभी दोषियों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था।

Read More: New Delhi PCC Chief: देवेंद्र यादव बने कांग्रेस के अंतरिम प्रदेश अध्यक्ष.. लवली ने असहमति के बाद दे दिया था इस्तीफा, आदेश जारी..

Jaggi Hatyakand Chhattisgarh जग्गी हत्याकांड में हाईकोर्ट के फैसले के बाद दो दोषियों चिमन सिंह और विनोद सिंह राठौर ने बीते दिनों कोर्ट में सरेंडर कर दिया था और अब याह्या ढेबर ने भी सरेंडर कर दिया है। लेकिन 24 दोषियों ने अभी तक सरेंडर नहीं किया है।

Read More: Dulhan ka Video: दरवाजे पर खड़ी थी बारात, उधर दूसरे लड़के साथ ऐसा काम कर रही थी दुल्हन, किसी ने रिकॉर्ड करके दूल्हे को ही भेज दिया वीडियो

बता दें कि जग्गी हत्याकांड का मुख्य आरोपी याहया ढेबर रायपुर के ढेबर बंधुओं में से एक है। पांच भाइयों में एजाज ढेबर रायपुर के मौजूदा मेयर हैं। वहीं एक भाई अनवर ढेबर शराब कारोबारी है। छत्तीसगढ़ के शराब घोटाला केस में ईडी ने उसे छह मई, 2023 को गिरफ्तार किया था।

Read More: Vice Admiral Dinesh Kumar Tripathi: वाइस एडमिरल दिनेश कुमार को देश के नए नौसेना प्रमुख की कमान.. 40 साल लंबा सैन्य अनुभव, जानें उनके बारें में..

गौरतलब हैं कि छत्तीसगढ़ में साल 2003 के दौरान हीरा कारोबारी और एनसीपी नेता राम अवतार जग्गी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस पूरे मामले में छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी के बेटे अमित जोगी समेत 20 से अधिक लोगों को आरोपी बनाया गया था। इस मामले को लेकर उन दिनों अमित जोगी को बाइज्जत बरी कर दिया गया था।

Read More: Mahtari Vandan Yaojana News: लोकसभा चुनाव के बाद तय नहीं कि मिलेगा पैसा’.. कांग्रेस प्रमुख दीपक बैज ने जताया संदेह.. कल आएगी तीसरी क़िस्त

 

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो