राज्यसभा सदस्य केटीएस तुलसी और PCC प्रभारी पीएल पुनिया ने छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्यकर्मियों के लिए डोनेट किए 100 नग PPE किट | Rajya Sabha member KTS Tulsi and PCC in-charge PL Punia donated 100 pieces of PPE kit

राज्यसभा सदस्य केटीएस तुलसी और PCC प्रभारी पीएल पुनिया ने छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्यकर्मियों के लिए डोनेट किए 100 नग PPE किट

राज्यसभा सदस्य केटीएस तुलसी और PCC प्रभारी पीएल पुनिया ने छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्यकर्मियों के लिए डोनेट किए 100 नग PPE किट

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:55 PM IST, Published Date : April 27, 2020/9:24 am IST

रायपुर। कोरोना संकट से जूझ रहे देश और प्रदेश में स्वास्थ्यकर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका है, डॉक्टर और नर्स अपना फर्ज अदा करते हुए अपनी जान को भी जोखिम में डाल रहे हैं, ऐसे में हम सभी की भी जिम्मेदारी है कि हम स्वास्थ्य​कर्मियों का उत्साह बढ़ाने के साथ ही उनके भी स्वास्थ्य की फिक्र करें। इसी भावना को ध्यान में रखते हुए आज छत्तीसगढ़ के राज्यसभा सदस्य केटीएस तुलसी और PCC प्रभारी पीएल पुनिया ने छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्यकर्मियों के लिये 100 नग PPE किट्स डोनेट किए हैं।

ये भी पढ़ें: ट्रांसफर के बाद ज्वाइन नहीं करने वाले कर्मचारियों पर होगी कार्रवाई,…

बता दें कि छत्तीसगढ़ में कोरोना की रोकथाम के लिए बेहतर काम हो रहा है, छत्तीसगढ़ का एम्स देश में अपने बेहतर चिकित्सा प्रबंधन की वजह से रोल मॉडल बनकर उभरा है, छत्तीसगढ़ में बीते दिन पैरामेडिकल आफिसर कोरोना पॉजिटिव पाया गया है,यह प्रदेश में पहला मामला था जिसमें कि कोई स्वास्थ्यकर्मी संक्रमित हुआ। लेकिन राहत की बात यह रही कि इनके संपर्क में आए सभी डॉक्टर व नर्स की रिपोर्ट निगेटिव आयी है।

ये भी पढ़ें: कोटा में फंसे छात्रों की कल सुबह तक होगी छत्तीसगढ़ वापसी, धवाई पानी…

वहीं प्रदेश में कोरोना संक्रमित लोगों की बात करें तो यहां अब तक 37 मरीज सामने आ चुके हैं जिनमें से 32 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, शेष 5 मरीजों का इलाज जारी है, खास बात यह रही कि प्रदेश में अब तक किसी की मौत नही हुई है। यह उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही प्रदेश कोरोना मुक्त होगा।

ये भी पढ़ें: दरभा डिवीजन के एक्शन टीम का कमांडर था मारा गया दूसरा नक्सली, एसपी श…