कोटा में फंसे छात्रों की कल सुबह तक होगी छत्तीसगढ़ वापसी, धवाई पानी और बोड़ला के हॉस्टल में बनाया गया क्वारेंटाइन सेंटर | Students trapped in Kota will return to Chhattisgarh by tomorrow morning

कोटा में फंसे छात्रों की कल सुबह तक होगी छत्तीसगढ़ वापसी, धवाई पानी और बोड़ला के हॉस्टल में बनाया गया क्वारेंटाइन सेंटर

कोटा में फंसे छात्रों की कल सुबह तक होगी छत्तीसगढ़ वापसी, धवाई पानी और बोड़ला के हॉस्टल में बनाया गया क्वारेंटाइन सेंटर

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:45 PM IST, Published Date : April 27, 2020/8:37 am IST

कवर्धा, छत्तीसगढ़। कोटा में फंसे छात्राओं की आज देर रात या फिर कल सुबह तक छत्तीसगढ़ वापसी हो जाएगी। ग्राम धवाई पानी व बोड़ला के हॉस्टल को क्वारेंटाइन सेंटर बनाया गया है। यहां रायपुर व महासमुंद जिले के छात्रों को ठहराया जाएगा। कवर्धा जिले के छात्रों को अन्य जिले में रखा जाएगा।

Read More News: दरभा डिवीजन के एक्शन टीम का कमांडर था मारा गया दूसरा नक्सली, एसपी शलभ सिन्हा ने की पुष्टि
सीएम भूपेश बघेल के निर्देश पर राजस्थान के कोटा में कोचिंग संस्थानों में छत्तीसगढ़ के अध्ययन छात्र-छात्राओं को वापस लाने के लिए भेजी गई बसें रविवार को कोटा पहुंची ।

Read More News: मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, आज भी कई जगहों में तेज आंधी के साथ बारिश की संभावना
भूपेश बघेल की पहल और इस व्यवस्था में शामिल पुलिस, चिकित्सा, परिवहन विभाग और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-साथ सभी बस चालक और परिचालकों का आभार व्यक्त किया है। छात्र-छात्रओं ने कहा है कि उनकी घर वापसी के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने जो व्यवस्था की है वह सराहनीय है।

Read More News: एक्ट्रेस रश्मि देसाई ने चैलेंज किया एक्सेप्ट, गेंदा फूल गाने पर दी सिजलिंग परफॉर्मेंस, वीडियो वायरल
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री सीएम बघेल के निर्देश पर 24 अप्रैल की शाम राजधानी रायपुर से राजस्थान के कोटा में लॉकडाउन के दौरान फंसे छात्र-छात्राओं को लाने कुल 97 बसों को रवाना किया गया। इसमें 95 बस छात्रों को लाने के लिए तथा 2 बसों में डॉक्टर और चिकित्सा दल के सदस्य गए हैं।

Read More News: लेखिका अरुंधति राय के खिलाफ 15 थानों में शिकायत, पीएम मोदी के खिलाफ विवादित टिप्पणी का आरोप