रामा ग्रुप पर आयकर छापा, 100 करोड़ से ज्यादा की टैक्स चोरी का खुलासा

रामा ग्रुप पर आयकर छापा, 100 करोड़ से ज्यादा की टैक्स चोरी का खुलासा

रामा ग्रुप पर आयकर छापा, 100 करोड़ से ज्यादा की टैक्स चोरी का खुलासा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:32 pm IST
Published Date: June 7, 2018 3:45 pm IST

रायपुर। व्यवसायी समूह रामा ग्रुप में चल रही आयकर विभाग की कार्रवाई में अब तक की जांच में 100 करोड़ रुपए से अधिक की टैक्स चोरी की बात सामने आई है। विभाग ने समूह के 15 ठिकानों पर जांच पूरी कर ली है। कार्रवाई के दौरान 2 करोड़ के जेवरात, 11 लाख 80 हजार नगदी जब्त किए गए हैं। समूह के रायपुर, बिलासपुर, कोरबा सहित जगहों में अभी भी जांच जारी है।

बता दें कि छत्तीसगढ़ के बड़े व्यवसायी समूह रामा समूह पर आयकर विभाग की टीम ने बुधवार तड़के छापा मारा है। विभाग की यह कार्रवाई बिलासपुर लिंक रोड स्थित उनके आवास सहित रायपुर स्थित सोयायटी क्लब हाउस में एक साथ की गई। बिलासपुर के दोनों बड़े उद्योगपति, बिल्डर, कोयला व्यवसायियों के कई ठिकानों पर एक साथ छापेमार कार्रवाई की।

 ⁠

यह भी पढ़ें : संघ मुख्यालय में बोले प्रणब- राष्ट्रवाद किसी भी देश की पहचान, जो किसी धर्म और भाषा में बंटा नहीं

आयकर विभाग ने रामा ग्रुप के कई पार्टनर्स के ठिकानों पर भी छापा मारा है। बता दें स्वर्ण भूमि प्रोजेक्ट भी रामा ग्रुप का ही है। इस प्रोजेक्ट पर भी कार्रवाई की गई।

इस कार्रवाई में आयकर विभाग के 150 से ज्यादा अफसर लगे हैं। ग्रुप के मालिक सहित सभी डायरेक्टर के घर पर भी छापामार कार्रवाई की गई है। रामा ग्रुप का रियल स्टेट, कोयले, केमिकल समेत कई क्षेत्रों में बड़ा कारोबार है।

वेब डेस्क, IBC24


लेखक के बारे में