रमन कैबिनेट की मीटिंग आज, कई अहम प्रस्तावों पर लगेगी मुहर

रमन कैबिनेट की मीटिंग आज, कई अहम प्रस्तावों पर लगेगी मुहर

  •  
  • Publish Date - September 27, 2018 / 04:49 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:50 PM IST

रायपुर। आज छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्रिमंडल की बैठक दोपहर करीब साढ़े बारह बजे मंत्रालय में होगी। जिसमें कई महत्वपूर्ण फैसले लिये जा सकते है। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में आम लोगों को महंगे पेट्रोल-डीजल पर राहत दी जा सकती है।

पढ़ें- भाजपा विधायक संगीत सोम पर हमला, घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग के बाद फेंके गए हैंडग्रेनेड

 27-Sep-18 

कैबिनट में पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले वैट को कम किए जाने का फैसला हो सकता है। बैठक में प्रदेशव्यापी अटल विकास यात्रा, धान खरीदी और बोनस वितरण के साथ ही स्मार्टफोन बांटे जाने वाली योजना की भी समीक्षा की जाएगी। 

पढ़ें- आम आदमी को झटका, त्यौहारों से पहले टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन, एसी सहित 19 लग्जरी चीजों के दाम बढ़े

साथ ही मंत्रालयीन सेवा के सहायक ग्रेड-3 और डाटा एन्ट्री ऑपरेटर के पदों पर कोटर्मिनस से कुछ प्रतिशत लोगों की नियुक्ति दिए जाने के प्रस्ताव पर मुहर लगाई जा सकती है। मंत्रालयीन सेवा के तृतीय श्रेणी पदों पर पिछले दरवाजे से नियुक्ति। राजस्व विभाग के अंतर्गत राज्य शासन द्वारा कुछ संस्थाओं को आवंटित की गई जमीन पर ब्याज और भू-भाटक से छूट प्रदान दिए जाने संबंधी प्रस्तावों पर चर्चा होने की संभावना है। कैबिनेट में राज्योत्सव के संबंध में भी विचार-विमर्श किया जा सकता है। 

 

वेब डेस्क, IBC24