रमन ने BJYM के पदाधिकारियों में भरा जोश, बेरोजगारी के मुद्दे पर सरकार को घेरा

रमन ने BJYM के पदाधिकारियों में भरा जोश, बेरोजगारी के मुद्दे पर सरकार को घेरा

  •  
  • Publish Date - July 20, 2021 / 10:19 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:41 PM IST

रायपुर, छत्तीसगढ़। BJYM प्रदेश कार्यसमिति की बैठक का उद्घाटन सत्र खत्म हो गया। पूर्व सीएम रमन सिंह ने युवा मोर्चा के पदाधिकारियों में जोश भरा। 

पढ़ें- देश के बच्चों की इम्यूनिटी मजबूत, एम्स डायरेक्टर ने कहा.. अब स्कूल खुल जाने च…

प्रदेश में बेरोजगारी को लेकर युवाओं का हक दिलाने की बात कही है। पूर्व सीएम ने प्रदेश सरकार पर तंज कसते कहा कि बेरोजगारी भत्ते का पता नहीं, रोजगार का पता नहीं। SI भर्ती का पता नहीं, 2023 में सरकार का पता नहीं चलेगा।

पढ़ें- देश के बच्चों की इम्यूनिटी मजबूत, एम्स डायरेक्टर ने कहा.. अब स्कूल खुल जाने च…

नक्सल मुद्दे पर सरकार को घेरा

पूर्व सीएम रमन ने सरकार की नक्सली रणनीति को विफल करार दिया है।

पढ़ें- जीरम मामले की सुनवाई फिर टली.. अब 12 अगस्त का दिन किया गया तय

उनकी माने तो जिस तरह से कदम उठाए जाने चाहिए वैसे नहीं उठाए जा रहे हैं। रमन के मुताबिक इसी वजह से नक्सलियों की सक्रियता बढ़ रही है। 

पढ़ें- Many secrets revealed in Rajkundra case : राजकुंद्रा केस, वॉट्सएप च..

जिस तरह से रोड ओपनिंग गस्त होनी चाहिए वो नहीं हो पा रही हैं। इससे नक्सलियों के हौसले बढ़ते जा रहे हैं। नक्सली आज सड़क पर भी आकर आंदोलन कर रहे हैं। अब सड़कों पर कोई सुरक्षित नहीं यह बात स्पष्ट हो गई है।