युवाओं का जोश और ऊर्जा नवा छत्तीसगढ़ के निर्माण में अहम भूमिका निभाएगा : रमन सिंह

युवाओं का जोश और ऊर्जा नवा छत्तीसगढ़ के निर्माण में अहम भूमिका निभाएगा : रमन सिंह

  •  
  • Publish Date - October 2, 2018 / 12:38 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:34 PM IST

रायपुर। राजधानी में अटल बिहारी बाजपेयी आटिडोरियम में आयोजित युवा संवाद और प्रतिभा सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा है कि आज के युवा ही कल समाज और प्रदेश को नेतृत्व प्रदान करेंगे । प्रदेश के युवाओं का जोश और ऊर्जा नवा छत्तीसगढ़ के निर्माण में अहम भूमिका निभाएगी। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर नवा छत्तीसगढ़ 2025 के निर्माण के संबंध में प्रदेश के युवाओं से चर्चा की और उनके सुझाव भी लिए । इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्रदेश के प्रतिभाशाली युवाओं और विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले युवाओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित भी किया। 

ये भी पढ़ें –नक्सलियों ने लगाया पोस्टर ,मुखबिरी न करने की दी चेतावनी

मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य के निर्माण के समय छत्तीसगढ़ बीमारू राज्य की श्रेणी में था। छत्तीसगढ़ के निर्माता और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी ने जिस कल्पना से छत्तीसगढ़ का निर्माण किया था, राज्य सरकार द्वारा पिछले 15 सालों की विकास यात्रा में इस दिशा में उठाए गए कारगर कदम से आज छत्तीसगढ़ विकसित राज्य की श्रेणी में आ खड़ा हुआ है । सन् 2025 में जब छत्तीसगढ़ अपनी स्थापना की रजत जयंती मना रहा होगा तब छत्तीसगढ़ कैसा होगा इसके लिए अटल दृष्टि पत्र बनाया गया है, साथ ही नवा छत्तीसगढ़ के निर्माण के लिए सभी वर्गो की सहभागिता सुनिश्चित करते हुए उनके सुझाव लिए जा रहे है। इसी कड़ी में आज यहां युवाओं से चर्चा हो रही है।इस मौके पर उपस्थित युवाओं द्वारा पुछे गए सवालों का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने का बताया कि कालेज टाईम के दौरान उन्होने आपातकाल का विरोध किया और जयप्रकाश नारायण व अटल जी से प्ररेणा लेकर राजनीति में आए । उन्होने बताया कि कालेज के 5 साल उके जीवन के सबसे अच्छे दिन रहे ।वे उन दिनों दिन में दो तीन फिल्में एक साथ देख लेते थे । कार्यक्रम में सांसद रमेश बैस,कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल,विधायक श्रीचंद सुंदरानी विशेष रुप से मौजुद थे ।

वेब डेस्क IBC24