दो दिवसीय आदिवासी महोत्सव का सीएम रमन सिंह ने किया शुभारंभ
दो दिवसीय आदिवासी महोत्सव का सीएम रमन सिंह ने किया शुभारंभ
महासमुंद। रविवार को मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह महासमुंद के विकासखंड मुख्यालय पिथौरा पहुंचे. यहां वे शहीद वीरनारायण सिंह के शहादत दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने यहां आदिवासी महोत्सव का शुभारंभ भी किया। भगतसिंह खेल मैदान पिथौरा में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इसमें महासमुंद के सांसद चंदूलाल साहू समेत कई भाजपा नेता शामिल हुए। कार्यक्रम में कौड़िया महासंघ आदिवासी समाज के अध्यक्ष रनसाय ठाकुर ने भी अपनी मांग मुख्यमंत्री के सामने रखी। कार्यक्रम में शहीद वीरनारायण सिंह के शहादत दिवस के मौके पर 2 दिवसीय आदिवासी महोत्सव का आयोजन किया गया है. इस मौके पर आदिवासी ओलिंपियाड का भी आयोजन किया गया है. जिसमें आदिवासी कौशल के तहत कबड्डी, तीरंदाजी, गेड़ी, गुलेल, घड़ा दौड़, फुगड़ी जैसे खेल का कार्यक्रम रखा गया था।
सीआरपीएफ बटालियन गोलीबारी: ढाई महीने पुराना था विवाद, जांच जारी
इस मौके पर सीएम रमन सिंह ने कहा कि वीरनारायण सिंह की शहादत अद्वितीय पराक्रम का दिन है. उन्होंने कहा कि उनके बलिदान को छत्तीसगढ़वासी कभी भूल नहीं सकते हैं। उन्होंने कहा कि शहीद वीरनारायण सिंह की प्रेरणा से ही उन्होंने खाद्यान्न योजना समेत कई योजनाएं चलाईं। वहीं सीएम ने ये भी कहा कि अब 1 साल में 19 लाख घरों में बिजली का कनेक्शन देने की तैयारी सरकार कर रही है. उन्होंने बीपीएल परिवारों को निःशुल्क बिजली देने की भी बात कही. सीएम ने कहा कि वे यहां केवल भाषण देने नहीं, बल्कि योजनाओं की समीक्षा करने के लिए आए हैं। उन्होंने कहा कि 2003 से 2017 के बीच कई विकास योजनाएं चलाई गईं। वहीं गरीबों के लिए सरकार ने कई योजनाएं शुरू की सीएम ने कहा कि उज्ज्वला योजना के तहत 16 लाख परिवारों को गैस कनेक्शन दिया गया है नोनी सुरक्षा योजना के तहत बेटी जब पैदा होती है तो उसके अकाउन्ट में 5 हजार जमा हो जाती है 16 वर्ष बाद बेटी को 1 लाख रूपये मिलता है इसलिए इसे रजिस्ट्रेसन कराएं तेन्तुपत्ता बोनस तिहार को संगरहण दर मानक बोरा 250 रू कर दिया गया है इसके अलावा चरण पादुका भी दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि तेंदूपत्ता बोनस तिहार से उनमे बहुत खुशी है।
शिक्षाकर्मियों के बाद आदिवासियों ने खोला सरकार के खिलाफ मोर्चा
उज्जवला जैसी योजना के लिए नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद है 35 लाख गैस सिलेन्डर देने का रखा गया है 50 लाख गरीब परिवारांे को कनेक्शन देने का रखा गया है इतना ही नहीं छग की दूरस्त गरीब परिवारांे को मोबाईल स्काई येाजना के तहत 15 हजार टाॅवर 55 लाख गरीब परिवारांे को स्मार्ट फोन वितरण होने वाले है मुख्यमंत्री स्वास्थ्य योजना देश की सबसे बड़ी योजना साबित हो रही है जिसमे स्मार्ट कार्ड योजना के तहत 50 हजार रू तक का इलाज करा सकते है एवं स्थानीय आदिवासी समाज की मांग पर रानी विष्णुप्रिया के नाम पर सामूदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का नामकरण कीए जाने की घोषणा भी मुख्यमंत्री ने यहां की। शहीद वीरनारायण सिंह के भवन के लिए 10 लाख रू देने की घोषणा के साथ ही नये आईटीआई काॅलेज को स्वतंत्रता सेनानी बुढ़ानसाय नाम पर करने पर भी मुख्यमंत्री ने सहमति जताई है।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



