लोक सुराज अभियान: रायगढ़ में लगी CM रमन सिंह की चौपाल, जनता की सुनी फरियाद
लोक सुराज अभियान: रायगढ़ में लगी CM रमन सिंह की चौपाल, जनता की सुनी फरियाद
लोक सुराज अभियान के तहत छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह रविवार को रायगढ़ और जांजगीर जिले के दौरे पर पहुंचे। मुख्यमंत्री रायपुर से लगे आरंग के केशला गांव पहुंचे और चौपाल लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी। मनरेगा की मजदूरी भुगतान नहीं होने की शिकायत पर मुख्यमंत्री ने तीन दिनों के भीतर इसके भुगतान के निर्देश दिए। गांव में शौचालय निर्माण नहीं होने की शिकायत पर मुख्यमंत्री रमन सिंह ने जनपद CEO नेहरुल माहेश्वरी को मौके पर ही सस्पेंड कर दिया। साथ ही अफसरों को हिदायत दी कि वे विकास कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इसके बाद जांजगीर जिले के पामगढ़ इलाके के गांव केशला में आम के पेड़ की छांव में मुख्यमंत्री ने चौपाल लगाई। उन्होंने गांव के लोगों को छह महीने के भीतर खुले में शौचमुक्त कराने का संकल्प दिलाया। साथ ही राशन दुकानों से खाद्य सामग्री के वितरण, मनरेगा की मजदूरी भुगतान के साथ ही अन्य विकास कार्यों की जानकारी ली। ग्रामीणों की मांग पर ग्राम केशला को नल-जल योजना की स्वीकृति दी। साथ ही 5-5 लाख रूपए की लागत से दो मंगल भवन, दो वार्डो में CC रोड और मुक्तिधाम के लिए 5 लाख रूपए की स्वीकृति भी दी। लोक सुराज अभियान के दौरे के बाद रायगढ़ पहुंचकर मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने विभागीय कार्यों को लेकर अफसरों की समीक्षा बैठक ली और काम मे कसावट लाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने बताया कि 24 दिनों के दौरे में अब तक वे 16 जिलों का दौरा कर तकरीबन 75 फीसदी राज्य को कवर कर चुके हैं।

Facebook



