रमन सिंह ने बताया कौन होगा भाजपा का सीएम चेहरा.. बोले- कई हैं अच्छे चेहरे.. उनमें से एक है ये..

भाजपा में सीएम के नए चेहरे पर रमन का बयान, बीजेपी के पास बहुत से अच्छे चेहरे.. उनमें से एक है.. Raman's statement on the new face of CM in BJP, BJP has many good faces .. is one of them..

रमन सिंह ने बताया कौन होगा भाजपा का सीएम चेहरा.. बोले- कई हैं अच्छे चेहरे.. उनमें से एक है ये..
Modified Date: November 29, 2022 / 08:14 pm IST
Published Date: August 5, 2021 3:05 pm IST

cm face bjp रायपुर, छत्तीसगढ़। भाजपा में सीएम के नए चेहरे के सवाल पर पूर्व सीएम रमन सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बयान दिया है।

पढ़ें- फौजियों की खान है ये गांव.. हर दूसरे घर में एक फौजी

cm face bjp रमन के मुताबिक भाजपा के पास बहुत से अच्छे चेहरे हैं, उनमें से एक चेहरा मेरा भी है।

 ⁠

पढ़ें- महिला को अपने बेटे के दोस्त से हो गया प्यार.. करीब 30 साल छोटे से कर ली शादी.. अब सेलिब्रेट कर रहे 12वीं सालगिरह 

वहीं टीएस सिंहदेव को सीएम बनाने की कोशिश के सवाल पर रमन ने हंसते हुए कहा कि, अभी हमारे 14 विधायक हैं।

पढ़ें- ट्रैफिक पुलिस अब गाड़ी रोककर नहीं चेक कर सकेगी दस्तावेज, नया आदेश जारी.. लोगों को मिलेगी राहत

अगर हम मुख्यमंत्री बना सकते तो भाजपा का बनाते।

 


लेखक के बारे में