रजिस्ट्री के नए नियम से रजिस्ट्री कराना हुआ महंगा, पंजीयन शुल्क बढ़ने से महंगी पड़ रही जमीन

रजिस्ट्री के नए नियम से रजिस्ट्री कराना हुआ महंगा, पंजीयन शुल्क बढ़ने से महंगी पड़ रही जमीन

  •  
  • Publish Date - July 29, 2019 / 07:36 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:23 PM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ में जमीन की रजिस्ट्री के नए नियमों के चलते रजिस्ट्री करना  अब महंगा हो गया है। पंजीयन शुल्क बढ़ने से लोगों को अब जमीन महंगी पड़ रही है। पंजीयन शुल्क दशमलव 8 से बढ़ाकर 4 प्रतिशत कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें: आदेश: बाइक से स्कूल नहीं जाएंगे नाबालिग, पकड़े गए तो स्कूल प्रबंधन के साथ परिजनों पर भी 

वहीं लोगों का मानना है कि रजिस्ट्री के लिए पहले की दर ही सही थी, इसके साथ ही कहा जा रहा है कि शासन ने गाइड लाइन में रेट कम किया है, लेकिन रजिस्ट्री शुल्क बढ़ा दिया गया है। दरअसल छत्तीसगढ़ में गुरुवार से जमीनों की रजिस्ट्री की नई दर लागू हो रही हैं। ऐसे में उन लोगों को जिन्होंने पुराने सौदे कर रखे थे, लेकिन रिजस्ट्री नहीं नई कराई थी। अब वे रजिस्ट्री के लिए इधर-उधर घूम रहे हैं।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/eVDUdvSX8Hs” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>