तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार को रौंदा ,एक की मौत 2 घायल

तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार को रौंदा ,एक की मौत 2 घायल

  •  
  • Publish Date - February 16, 2019 / 08:20 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:45 PM IST

मालवा । इंदौर-कोटा स्टेट हाईवे पर आगर में एक बार फिर बड़ी सड़क दुर्घटना घटित हो गई है। जिसमें एक तेज रफ्तार डंपर चालक ने शहरी क्षेत्र में बाइक पर जा रहे तीन लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। इस घटना में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक 10 माह की बच्ची और एक महिला गंभीर घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया है। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर अवस्था में उज्जैन रेफर कर दिया गया वही दुर्घटना के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया है। सूचना मिलते ही एसपी मनोज कुमार श्रीवास्तव भी अमले के साथ मौके पर पहुंच गए हैं। घटना हाईवे पर शहरी क्षेत्र में ईदगाह के समीप हुई, पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है, फरार ड्राइवर की तलाश की जा रही है।

ये भी पढ़ें –पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने दी अंतिम 

अजित तिवारी, कोतवाली प्रभारी का कहना है कि रेत का डम्पर था जो ईदगाह की तरफ से एक बाइक वाला आ रहा था ईदगाह की तरफ से काफी ढलान वाला रास्ता है संभवतः वह संभल नही पाया और डम्पर से जा टकराया। डम्पर चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुवे टक्कर मारी है जिसमे एक व्यक्ति की मौत हो गई है। बाकी को अस्पताल रवाना किया है। इसमें एक बच्ची भी है।