रोडवेज बस और टेम्पो की आमने-सामने टक्कर : छह लोगों की मौत

रोडवेज बस और टेम्पो की आमने-सामने टक्कर : छह लोगों की मौत

रोडवेज बस और टेम्पो की आमने-सामने टक्कर : छह लोगों की मौत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:43 pm IST
Published Date: December 3, 2020 4:20 pm IST

बांदा (उप्र), तीन दिसम्बर (भाषा) बांदा जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र में बृहस्पतिवार शाम रोडवेज बस और टेम्पो की भीषण टक्कर में छह लोगों की मौके पर मौत हो गयी तथा तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये।

बांदा के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) महेंद्र प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि देहात कोतवाली क्षेत्र में जमालपुर गांव के पास चिल्ला क्षेत्र की तरफ से बांदा आ रही राज्य सड़क परिवहन निगम (रोडवेज) की एक बस और बांदा से पपरेन्दा जा रहे टेम्पो के बीच शाम करीब सात बजे जबर्दस्त टक्कर हो गयी। इस हादसे में छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी।

उन्होंने बताया कि इस हादसे में टेम्पो सवार पपरेन्दा गांव के रहने वाले मंहगाराम तिवारी, रामाधीन, लालबहादुर सिंह, रामगोपाल, लूसन और बिन्दू की मौके पर ही मौत हो गयी। शव काफी क्षत—विक्षत होने की वजह से उनकी उम्र का अंदाजा अभी नहीं हो पा रहा है।

 ⁠

चौहान ने बताया कि हादसे में तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हुए हैं। उनमें से सुमित्रा (42) को बेहद नाजुक हालत के मद्देनजर कानपुर भेजा गया है।

उन्होंने बताया कि सभी मृतकों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए सुरक्षित कर सरकारी अस्पताल भेज दिए गए हैं और मामले की जांच की जा रही है।

भाषा सं. सलीम नीरज

नीरज


लेखक के बारे में