जनता की नब्ज टटोलने में जुट गए नेता, सौदान सिंह का बस्तर दौरा

जनता की नब्ज टटोलने में जुट गए नेता, सौदान सिंह का बस्तर दौरा

जनता की नब्ज टटोलने में जुट गए नेता, सौदान सिंह का बस्तर दौरा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:21 pm IST
Published Date: December 28, 2017 6:32 am IST

रायपुर। विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे करीब आती जा रही नेता अपने क्षेत्रों में जनता की नब्ज़ टटोलने में लग गए हैं. नेता अपने प्रभार वाले क्षेत्रों में ज्यादा से ज्यादा जन सभाएं कर जनता को लुभाने की कवायद में जुटने लग गए हैं.

ये भी पढ़ें-आ गया जोगी का उड़नखटोला, प्रदेश भर में करेंगे धुआंधार सौ सभाएं

          

 ⁠

ये भी पढ़ें- राजनांदगांव में आज बनेगा वर्ल्ड रिकॉर्ड,28 हजार छात्र करेंगे करमा नृत्य

मुख्यमंत्री रमन सिंह ने प्रदेश में तेजी से उभर रही जोगी की पार्टी से बीजेपी को खतरा बताया था. इसलिए ये माना जा रहा है कि नेताओं को शुुरुआत से अपने क्षेेत्रों में जनता की नब्ज टटोलने के आदेश दे दिए गए हैं. ताकी वो उनकी परेशानियां जाने और उनकी समस्याएं दूर कर वोट बैंक बटोरने में जुट जाए.

          

ये भी पढ़ें- आज-कल में निपटा लो काम, जनवरी फर्स्ट वीक सूना रहेगा सरकारी दफ्तर

बीजेपी के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री सौदान सिंह भी शुक्रवार से तीन दिवसीय बस्तर दौरे पर हैं. संगठन मंत्री कोंडागांव, नारायणपुर और जगदलपुर में बैठक करेंगे. सौदान सिंह के साथ प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक, केदार कश्यप. महेश गागड़ा, और संगठन महामंत्री पवन साय भी मौजूद रहेंगे.

 

वेब डेस्क, IBC24


लेखक के बारे में