ट्रक की चपेट में आने से छात्रा की मौत

ट्रक की चपेट में आने से छात्रा की मौत

ट्रक की चपेट में आने से छात्रा की मौत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:46 pm IST
Published Date: February 6, 2021 12:50 pm IST

बलिया (उप्र), छह फ़रवरी ( भाषा) जिले के रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के सिलहटा ग्राम में शनिवार को ट्रक की चपेट में आने से एक छात्रा की मौत हो गई। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर प्राथमिकी दर्ज कर ली है।

पुलिस के अनुसार ग़ाजीपुर जिले के कासिमाबाद थाना क्षेत्र के बढ़ईपुर निवासी बब्बन यादव की पुत्री एवं दसवीं की छात्रा अर्चना (16) आज सुबह किसान इंटर कॉलेज, सिलहटा में पढ़ने के लिए जा रही थी। उन्होंने बताया कि रास्ते में एक ट्रक की चपेट में आ जाने से उसकी मौत हो गई।

घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने तकरीबन दो घंटे तक रसड़ा – कासिमाबाद राजमार्ग पर चक्का जाम करके सड़क पर आवागमन ठप कर दिया। पुलिस अधिकारियों के आश्वासन पर जाम समाप्त हुआ।

 ⁠

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

अपर पुलिस अधीक्षक संजय यादव ने बताया कि ट्रक का चालक फरार हो गया जिसे जल्द गिरफ़्तार किया जाएगा।

भाषा सं आनन्द अमित

अमित


लेखक के बारे में