मौसम ने ली करवट, भिलाई में ओले-ओले, तेज हवाओं और बारिश का अलर्ट

मौसम ने ली करवट, भिलाई में ओले-ओले, तेज हवाओं और बारिश का अलर्ट

  •  
  • Publish Date - March 20, 2019 / 11:02 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:48 PM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है। भिलाई में जमकर ओले बरसे हैं। तेज हवाओं के साथ कई जगहों में बारिश हुई है। मौसम विभाग ने राज्य के कई इलाकों में बारिश और तेज हवाएं चलने का अलर्ट जारी किया है।  खासकर रायपुर, दुर्ग, बस्तर और बिलासपुर संभाग में तेज बारिश हो सकती है। मौसम विभाग की मानें तो आंधी के साथ बिजली भी गिरने की संभावना है।

पढ़ें-नीरव मोदी लंदन में अरेस्ट, 13 हजार करोड़ के घोटाले …

वहीं भिलाई में जमकर ओले गिरे हैं। ओलावृष्टि से सड़कों पर बर्फ की चादर सी फैल गई है। बेमौसम बारिश और ओलों से किसानों को फसल बर्बादी की चिंता बढ़ गई है। मौसम के बदले मिजाज ने फिर से ठंड की दस्तक दे दी है। बारिश और ओला से रात का तापमान और गिर सकता है। जिससे ठंड का फिर अहसास होने लगेगा।