नक्सल प्रभावित गांव से सात ग्रामीण लापता

नक्सल प्रभावित गांव से सात ग्रामीण लापता

  •  
  • Publish Date - July 20, 2021 / 09:33 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:40 PM IST

सुकमा (छत्तीसगढ़), 20 जुलाई (भाषा) छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले के एक गांव से सात ग्रामीण लापता हो गए हैं। पुलिस ने लापता ग्रामीणों की तलाश शुरू कर दी है।

सुकमा जिले के पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को यहां बताया कि जिले के जगरगुंडा थाना क्षेत्र के कुंदेड़ गांव से दो दिन पहले सात ग्रामीण लापता हो गए।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जानकारी मिली है कि ग्रामीणों को नक्सली अपने साथ ले गए हैं। हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि नक्सलियों ने ग्रामीणों का अपहरण किया या ग्रामीण स्वयं नक्सलियों के साथ गए हैं।

उन्होंने बताया कि इस संबंध में किसी ने भी पुलिस में मामला दर्ज नहीं कराया है। हालांकि ग्रामीणों के कथित अपहरण की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

अधिकारियों ने बताया कि पुलिस को आशंका है कि नक्सली ग्रामीणों को बैठक के लिए अपने साथ लेकर गए हैं।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जब पुलिस दल लापता ग्रामीणों के संबंध में पूछताछ करने गांव पहुंचा तब ग्रामीणों ने बताया कि इनमें से कुछ शादी समारोह में तथा कुछ खेती के लिए अन्य गांव गए हैं।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने लापता ग्रामीणों की तलाश शुरू कर दी है।

भाषा सं संजीव निहारिका

निहारिका