तीज पर रमन की सौगात, महिला कर्मचारियों के साथ शासकीय प्राध्यापकों को मिलेगा सातवां वेतनमान

तीज पर रमन की सौगात, महिला कर्मचारियों के साथ शासकीय प्राध्यापकों को मिलेगा सातवां वेतनमान

  •  
  • Publish Date - September 12, 2018 / 03:06 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:42 PM IST

रायपुर। प्रदेश की महिला कर्मचारियों समेत शासकीय विश्वविद्यालय और महाविद्यालयों में पढ़ाने वाले प्राध्यपकों और अधिकारियों को मुख्यमंत्री रमन सिंह ने मंगलवार को बड़ी सौगात दी। रायपुर के पंडित रविशंकर शुक्ला विश्वविद्यालय में मुख्यमंत्री ने शासकीय प्राध्यापक और सहायक प्राध्यापकों को सातवां वेतनमान लागू करने की घोषणा की।

पढ़ें- छत्तीसगढ़ के खाते में नया कीर्तिमान, एक साथ मिले 15 राष्ट्रीय पुरस्कार, रमन ने दी बधाई

साथ ही महिला कर्मचारियों के लिए मेटरनिटी और चाइल्ड केयर लीव की मीयाद 730 दिनों तक बढ़ाने करने की घोषणा कर दी। जिससे वहां मौजूद प्राध्यपकों और महिलाओं में खुशी की लहर दौड़ गई। सीएम रमन सिंह उच्च शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित नवा छ्त्तीसगढ़ 2025 कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे RSU पहुंचे थे। वहीं उच्च शिक्षा मंत्री प्रेमप्रकाश पांडे ने मंच से मुख्यमंत्री से उनके विभाग के लोगों को सातवें वेतनमान नहीं मिलने की बात कहकर मांगें पूरी करने की अनुशंसा की थी।

 

 

 

वेब डेस्क, IBC24