उज्जैन: शनिचर अमावस्या पर क्षिप्रा के त्रिवेणी संगम पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी

उज्जैन: शनिचर अमावस्या पर क्षिप्रा के त्रिवेणी संगम पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी

  •  
  • Publish Date - June 24, 2017 / 10:28 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:54 PM IST

शनिचर अमावस्या पर उज्जैन में क्षिप्रा के त्रिवेणी संगम पर बड़ी संख्या में आए श्रद्धालुओं ने पुण्य की डुबकी लगाई. करीब एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने स्नान कर शनिदेव के दर्शन किए. मान्यता है कि शनि मंदिर में दर्शन से पहले शिप्रा के जल से स्नान किया जाता है. साथ ही अपने जूते-चप्पल और कपड़ों को घाट पर ही छोड़ दिया जाता है. घाट पर जुते-चप्पल ज्यादा होने के चलते प्रशासन को इन सब की बोली लगाकर बेचना पड़ता है. घाट पर नहाने के लिए प्रशासन ने फव्वारों की व्यवस्था की है. सुरक्षा के लिहाज से जगह-जगह बेरिकेड्स भी लगाए गए थे.