महाराष्ट्र में शिवसेना नीत सरकार को बचाने के लिए गृह विभाग का बचाव कर रहे शरद पवार: कुटे
महाराष्ट्र में शिवसेना नीत सरकार को बचाने के लिए गृह विभाग का बचाव कर रहे शरद पवार: कुटे
मुंबई, 17 मार्च (भाषा) भाजपा नेता संजय कुटे ने बुधवार को कहा कि राकांपा अध्यक्ष शरद पवार, शिवसेना नीत महाराष्ट्र सरकार को बचाना चाहते हैं इसलिए उन्होंने नई दिल्ली में मीडिया के सामने राज्य के गृह विभाग की सराहना की।
महाराष्ट्र सरकार के पूर्व मंत्री कुटे ने यहां संवाददाताओं से यह कहा।
उन्होंने कहा, “शरद पवार इस समय महा विकास आघाडी सरकार को बचाना चाहते हैं इसलिए उन्होंने कल नई दिल्ली में राज्य के गृह विभाग का बचाव किया।”
पवार ने कहा था कि मुंबई पुलिस के अधिकारी सचिन वाजे के विवाद का एमवीए सरकार की छवि पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के कामकाज के तरीके की आलोचना करते हुए कुटे ने कहा, “राज्य में किसानों की दिक्कतें, फसल का नुकसान, बिजली के बढ़ते बिल जैसी अनेक समस्याएं हैं लेकिन ठाकरे के पास इनके लिए समय नहीं है।”
राज्य सरकार द्वारा केंद्र से कोविड-19 टीके की और खुराक की आपूर्ति करने की मांग के मुद्दे पर पर सवाल किए जाने पर कुटे ने कहा, “16 जनवरी से पहले टीके की जितनी खुराक की आपूर्ति की गई थी अब तक उसका 45 प्रतिशत भी उपयोग नहीं किया जा सका है। राज्य सरकार वर्तमान में उन विवादों से ध्यान भटकाना चाहती है जिन्हें वह नियंत्रित नहीं कर पा रही।”
भाषा यश उमा
उमा

Facebook



