शीना बोरा हत्याकांड: अदालत में पेश जेल रिपोर्ट के अनुसार इन्द्राणी की हालत स्थिर

शीना बोरा हत्याकांड: अदालत में पेश जेल रिपोर्ट के अनुसार इन्द्राणी की हालत स्थिर

  •  
  • Publish Date - February 22, 2021 / 03:39 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:19 PM IST

मुंबई, 22 फरवरी (भाषा) भायखला महिला जेल के अधिकारियों ने सोमवार को बंबई उच्च न्यायालय को बताया कि शीना बोरा हत्याकांड में दोषी इन्द्राणी मुखर्जी की चिकित्सकीय हालत स्थिर है और उन्हें कोई गंभीर बीमारी नहीं है।

अदालत के निर्देश पर इस महीने की शुरुआत में जेल अधिकारियों की ओर से एक रिपोर्ट सौंपी गई थी।

मुखर्जी द्वारा चिकित्सा के आधार पर दायर की गई जमानत याचिका पर अदालत सुनवाई कर रही थी।

वह अगस्त 2015 से भायखला महिला कारागार में बंद हैं।

न्यायमूर्ति पी डी नाइक की एकल पीठ के समक्ष सोमवार को सौंपी गई जेल रिपोर्ट के अनुसार, मुखर्जी को ऐसी गंभीर बीमारी नहीं है जिसका इलाज जेल में नहीं किया जा सकता।

रिपोर्ट के अनुसार मुखर्जी को दो बार जे जे अस्पताल ले जाया गया और उनकी रिपोर्ट में सब कुछ सामान्य था।

अदालत ने रिपोर्ट का अवलोकन करने के बाद सीबीआई को दो सप्ताह में जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया और मामले की सुनवाई की अगली आठ मार्च तय की।

भाषा यश दिलीप

दिलीप