कमलनाथ सरकार के मंत्रियों को विभाग आवंटन में देर से शिवराज चिंतित, जानिए क्या कहा

कमलनाथ सरकार के मंत्रियों को विभाग आवंटन में देर से शिवराज चिंतित, जानिए क्या कहा

  •  
  • Publish Date - December 27, 2018 / 02:38 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:27 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार के मंत्रियों को विभाग के आवंटन में देरी को लेकर पूर्व सीएम शिवराज ने चिंता जाहिर की है। उन्होंने कहा कि मंत्री मंडल गठन के बाद जो गैप आया है वो उससे वो चिंतित है।

शिवराज ने कमलनाथ पर तंज कसते हुए कहा कि मुख्यमंत्री मंत्री नहीं बना पा रहे, अलग-अलग गुट के लोग मंत्री बन रहे हैं। शिवराज ने कहा कि सरकार कैसे चलेगी इसकी चिंता है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी किसी पर निगाह नहीं है, ऐसा होता तो तो तत्काल सरकार बनाने का दावा ठोक देते।

यह भी पढ़ें : खातों में रुपए पहुंचने के बाद भूपेश ने किसानों से की फोन पर बात, अन्नदाताओं ने कहा- धन्यवाद, देखिए 

वहीं मीसाबंदी की पेंशन बंद करने पर शिवराज ने कहा कि द्वेषपूर्ण कार्रवाई नहीं होनी चाहिए। शिवराज सिंह ने सरकारी कमर्चारियों के संघ की शाखा में जाने पर बैन लगाए जाने के संबंध में कहा कि संघ की शाखा में जाने से कोई नहीं रोक सकता।