एसएनसीयू बच्चा वार्ड में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, 23 बच्चों को सुरक्षित बचाया

एसएनसीयू बच्चा वार्ड में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, 23 बच्चों को सुरक्षित बचाया

  •  
  • Publish Date - July 12, 2018 / 04:30 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:33 PM IST

छतरपुर। मध्यप्रदेश के छतरपुर के जिला अस्पताल के एसएनसीयू बच्चा वार्ड में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। हादसे में एक बच्चा झुलस गया जबकि 23 बच्चों को सुरक्षित दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया गया है।

बहरहाल आग पर काबू पा लिया गया है। एयर कंडिशन में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी थी। आग लगने से यूनिट पूरी तरह जल गया, यूनिट में धुंआ भर गया। हालांकि गनिमत रही सभी बच्चे सुरक्षित हैं। जिला कलेक्टर आर भंडारी के मुताबिक वार्ड में कुल 23 शिशु भर्ती थे। जिन्हें सुरक्षित बचा लिया गया है। वहीं दो बच्चों को निजी अस्पताल में दाखिल किया गया है।  

 

 

 

 

वेब डेस्क, IBC24