एसएएफ की छठी बटालियन परिसर में मृत पाया गया सिपाही

एसएएफ की छठी बटालियन परिसर में मृत पाया गया सिपाही

  •  
  • Publish Date - February 28, 2021 / 09:49 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:48 PM IST

जबलपुर (मप्र), 28 फरवरी (भाषा) मध्यप्रदेश विशेष सशस्त्र बल (एसएएफ) का 30 वर्षीय सिपाही यहां रांझी इलाके में स्थित एसएएफ की छठी बटालियन परिसर में मृत मिला।

रांझी थाने के प्रभारी आर के मालवीय ने रविवार को बताया कि शनिवार की रात एसएएफ की छठी बटालियन परिसर की पुरानी फायरिंग रेंज में सचिन कनकुरे (30) मृत मिला। वह एसएएफ की छठी बटालियन में सिपाही था और परिसर में ही रहता था।

उन्होंने कहा कि जहां पर उसका शव पाया गया, वह स्थान पहाड़ी पर है और सुनसान इलाका है।

उन्होंने बताया कि उसके शरीर पर कोई चोट का निशान नहीं पाया गया।

मालवीय ने कहा कि एसएएफ अधिकारियों को पुलिसकर्मियों की नियमित गिनती के दौरान शुक्रवार शाम को उनकी गुमशुदगी के बारे में पता चला था।

उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच के अनुसार, उसने आखिरी बार प्रदेश के होशंगाबाद जिले की एक महिला से अपने मोबाइल फोन से बात की थी।

मालवीय ने कहा कि कुनकुरे होशंगाबाद जिले का रहने वाला था और उसकी मौत का कारण अब तक पता नहीं चल पाया है।

उन्होंने कहा कि उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

भाषा सं रावत

नोमान

नोमान

नोमान