बलिया में संत रविदास की प्रतिमा गायब , पुलिस ने लगवाई नई प्रतिमा

बलिया में संत रविदास की प्रतिमा गायब , पुलिस ने लगवाई नई प्रतिमा

बलिया में संत रविदास की प्रतिमा गायब , पुलिस ने लगवाई नई प्रतिमा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:01 pm IST
Published Date: April 6, 2021 12:17 pm IST

बलिया (उप्र) छह अप्रैल (भाषा) उत्तर प्रदेश में बलिया जिले के मंझरिया ग्राम में एक चबूतरे से संत रविदास की प्रतिमा गायब मिली । पुलिस ने मंगलवार की दोपहर गायब प्रतिमा गंगा नदी से बरामद की।

नरही थाना के प्रभारी योगेंद्र बहादुर सिंह ने मंगलवार को बताया कि थाना क्षेत्र के मंझरिया ग्राम में एक चबूतरे पर संत रविदास की प्रतिमा रखी गई थी, जिसे सोमवार की रात किसी ने गायब कर दिया।

उन्होंने बताया कि चबूतरे पर आज संत रविदास की नई प्रतिमा स्थापित करा दी गई है। सिंह ने बताया कि आज दोपहर गायब प्रतिमा गंगा नदी से मिली।

 ⁠

थाना प्रभारी के मुताबिक गांव के एक व्यक्ति ने अपनी जमीन संत रविदास का मंदिर बनाने के लिए दी थी और उसने सोमवार को चबूतरे पर कुछ लोगों को राजनीतिक चर्चा करने से मना किया था तथा ऐसा करने पर मंदिर निर्माण के लिए दी गई अपनी निजी जमीन वापस लेने की बात कही थी, इसके बाद यह घटना हुयी ।

उन्होंने बताया कि शिकायत मिलने पर मामला दर्ज किया जाएगा, फिलहाल मौके पर शांति व्यवस्था के लिए पुलिस की तैनाती की गई है।

भाषा सं आनन्द नोमान उमा

उमा


लेखक के बारे में