उत्तर प्रदेश के एक गांव में एक्सपायर दवाओं का स्टॉक जब्त

उत्तर प्रदेश के एक गांव में एक्सपायर दवाओं का स्टॉक जब्त

  •  
  • Publish Date - June 12, 2021 / 02:00 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:02 PM IST

मुजफ्फरनगर, 12 जून (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के एक गांव में छापेमारी के दौरान 50 लाख रुपये के मूल्य की दवाओं का भारी स्टॉक जब्त किया गया है, जिनमें वे दवाएं भी शामिल हैं, जिनकी उपयोग की अवधि खत्म हो चुकी है।

सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह के अनुसार औषधि नियंत्रक लव कुश प्रसाद की अगुवाई में एक टीम ने शेरनगर गांव के एक घर में छापा मारा। नयी मंडी थाने में इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है।

प्रसाद ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि दुकान का मालिक इनाम छापेमारी के दौरान फरार था।

भाषा जोहेब शाहिद

शाहिद