छत्तीसगढ़ के 27 जिलों में आज एक दिन के लिए कलेक्टर बनेंगे छात्र | Students will become collector for one day in 27 districts of Chhattisgarh today

छत्तीसगढ़ के 27 जिलों में आज एक दिन के लिए कलेक्टर बनेंगे छात्र

छत्तीसगढ़ के 27 जिलों में आज एक दिन के लिए कलेक्टर बनेंगे छात्र

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:07 PM IST, Published Date : January 9, 2018/4:09 am IST

छत्तीसगढ़ के 27 जिलों में आज एक दिन के लिए कलेक्टर बनेंगे कॉलेज में पढ़ने वाले युवा. यूथ स्पार्क प्रतियोगिता के तहत श्रेष्ठ काम करने वाले तीन युवाओं को 12 जनवरी को पुरस्कृत करेंगे मुख्यमंत्री रमन सिंह.

ये भी पढ़ें- छात्र का अहरण फिर हत्या,पुलिस हिरासत में ट्यूशन टीचर

    

ये भी पढ़ें- पुलिस की दरियादिली: बच्चे को घुमाया मेला, की जमकर खातिरदारी

    

ये भी पढ़ें- लालू चोर होता तो जेल में नहीं भाजपा में होता- लालू यादव

कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह शामिल होकर छात्रों का हौसलाअफजाई करेंगे. 

 

 

वेब डेस्क, IBC24

    

 

 
Flowers