स्वास्थ्य मंत्री अजय चंद्राकर के खिलाफ मंजीत कौर की याचिका सुप्रीम कोर्ट में भी खारिज
स्वास्थ्य मंत्री अजय चंद्राकर के खिलाफ मंजीत कौर की याचिका सुप्रीम कोर्ट में भी खारिज
रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार के मौजूदा स्वास्थ्य मंत्री अजय चंद्राकर के खिलाफ दायर स्पेशल पिटिशन को सुप्रीम कोर्ट ने भी खारिज कर दिया। दरअसल छत्तीसगढ़ की सामाजिक कार्यकर्ता मंजीत कौर ने मंत्री चंद्राकर के खिलाफ उतपीड़न का आरोप लगाते हुए बिलासपुर हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी जिसे कोर्ट ने तथ्यों के आभाव में खारिज कर दिया था।
यह भी पढ़ें – छत्तीसगढ़ भाजपा प्रदेशाध्यक्ष बदलाव की अटकलों पर विराम, धरम के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ेंगे रमन
हाईकोर्ट के फैसले को पलटने के लिए मंजीत कौर मामले को शीर्ष कोर्ट लेकर पहुंच गई। सुप्रीम कोर्ट के समक्ष एक स्पेशल याचिका लगाते हुए कौर ने मंत्री चंद्राकर पर लगे आरोपों की जांच स्वतंत्र एंजेसी से कराने की मांग की थी। मामला की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस चेमलेश्वर की डिवीजन बैंच में हुई।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



